ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : कोषालय में 25 मार्च तक चेक बुक जमा कराना होगा
कोरिया 18 मार्च : राज्य शासन के वित्त विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार समस्त चेक आहरण अधिकारियों को अपनी चेक बुक कोषालय अधिकारी के पास 25 मार्च को शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा तथा उपयोग किए गए एवं निरंक चेक का विवरण कोषालय अधिकारी को चेक बुक से साथ देंगे। 26 मार्च 2020 से ऐसे अपरिहार्य प्रकरणों मेें, जिनमें कि कतिपय व्ययों को जो जनहित या प्रशासन के हित में अनिवार्य है, जिला कलेक्टर के समक्ष पूर्ण प्रकरण व विषयवस्तु औचित्य सहित प्रस्तुत कर भुगतान संबंधी आदेश प्राप्त किया जा सकता है।

  26 मार्च 2020 से वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक निर्देशित प्रक्रिया के अनुसार कलेक्टर से स्वीकृति प्राप्त प्रकरणों में चेक काटने हेतु कोषालय अधिकारी संबंधित चेक आहरण एवं संवितरण अधिकारी को चेक बुक उपलब्ध कराएंगे जिस पर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी के हस्ताक्षर एवं कोषालय अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर किया जाएगा। वित्तीय वर्ष के लेन-देन की समाप्ति के पश्चात आहरण एवं संवितरण अधिकारी की अभिस्वीकृति लेकर चेक बुक वापस किया जा सकेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook