कोरिया : सौर सुजला योजना से किसान रघुवीर और रामकेष्वर को मिला सिंचाई का सुगम साधन
योजनांतर्गत अब तक जिले में के्रडा द्वारा 3049 सिंचाई सौर पंपों की स्थापना
कोरिया : कोरिया जिले के विकासखण्ड सोनहत के ग्राम चन्दहा के किसान श्री रघुवीर अपने खेतों में फसल के साथ साथ सब्जी उत्पादन करना चाहते थे।

खेत में जल का स्त्रोत भी था लेकिन बिजली व्यवस्था न होने के कारण सिंचाई के समुचित साधन का उपयोग कर पाने में रघुवीर असमर्थ थे। यही कहानी विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम घुटरा के श्री रामकेष्वर की भी है।

अपनी इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने क्रेडा विभाग से संपर्क किया। जहां उन्हें विभागीय अधिकारियों ने सौर सुजला योजना की जानकारी दी।
क्रेडा विभाग के अधिकारियों ने दोनों किसानों की मदद करते हुए उन्हें सौर सुजला योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने की सलाह दी। रघुवीर और रामकेष्वर दोनों ने तुरंत ही सौर सुजला योजना के लिए आवेदन किया और आवेदन स्वीकृत भी हुआ।
किसान रघुवीर बताते हैं कि इससे पूर्व वे वर्शा जल पर सिंचाई के लिए आश्रित थे। पर अब सोलर पंप के माध्यम से आसानी से सिंचाई कर पा रहे हैं और बेहतर फसल एवं सब्जी उत्पादन भी मिल रहा है।
इसी तरह किसान रामकेष्वर राज्य सरकार को किसान हितैशी सौर सुजला योजना हेतु धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट करते हैं और बताते हैं कि सौर सुजला योजना से खेती-किसानी को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है।
उन्होनें अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सौर सुजला योजना के तहत सोलर सिंचाई पंप लगने से समय पर खेती-किसानी हो पा रही है। सोलर पंप से सफल सिचाई हेतु सुविधा मिलने से हमें खेती करने में बहुत सुविधा हो रही है।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में सौर सुजला योजना के अंतर्गत 3049 सिंचाई सौर पंपों की स्थापना की गई है। सौर सुजला योजना के तहत किसानों को कृषि प्रयोजन व सिंचाई कार्यो के लिए राज्य शासन द्वारा अनुदान एवं रियायती दरों पर सोलर पम्प उपलब्ध कराए जा रहे है।
योजना के तहत ऐसे किसानों को जिनके पास जल स्त्रोत पहले से उपलब्ध था, किन्तु बिजली कनेक्शन न होने की वजह से महंगे ईधन का उपयोग कर सिंचाई करनी पड़ती थी। सिंचाई के लिए सिर्फ वर्षा के जल पर आश्रित थे, उन्हे सौर सुजला योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
Leave A Comment