कोरिया : जिले के दूरस्थ क्षेत्र में अवस्थित विदेषी मदिरा दुकान केल्हारी एवं जनकपुर के बंद होने के समय में हुआ परिवर्तन
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर के द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्र में अवस्थित विदेषी मदिरा दुकान केल्हारी एवं जनकपुर के बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है।
जिसके अनुसार ये दुकानें प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित होंगी। इसके अतिरिक्त जिले की षेश समस्त देषी व विदेषी मदिरा दुकानें प्रातः 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित होंगी।
Leave A Comment