ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने की तिथि में वृध्दि
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, महाविद्यालय, षिक्षा महाविद्यालय, डाईट, आई.टी.आई, पाॅलिटेक्निक एवं नर्सिंग कालेजों के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो आदिवासी विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, वे शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के लिए ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट  http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS में आवेदन कर सकते हैं।

विद्यार्थियों हेतु आवेदन करने एवं संस्थाओं को प्रस्तावों एवं स्वीकृत आदेषों को लाॅक करने हेतु तिथि में वृध्दि की गई है। जिसके अंतर्गत ड्राफ्ट प्रपोजल एवं सेंक्सन आॅर्डर लाॅक करने तथा अषासकीय संस्थाओं की जांच के लिए अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 है।

डिस्बर्स के लिए शासकीय के लिए 25 जनवरी तथा अषासकीय के लिए 28 जनवरी तक तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथि के पश्चात पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने और सेंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook