ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : सौर ऊर्जा की उपल्बधता होने से पेयजल व अन्य आवश्यकताओं के लिए आसानी से जल है उपल्बध

 (With TNI News Service inputs)


जिले में अब तक 538 नग पेयजल सोलर पंप की स्थापना

कोरिया : क्रेडा विभाग द्वारा स्थापित सोलर ड्यूल पंप ग्रामीण ईलाके की जनता के लिए बहुउपयोगी साबित हो रही है। दूरस्थ क्षेत्रों में सोलर ड्यूल पंप से खेती-किसानी को प्रोत्साहन मिल रहा है, वहीं पेयजल के लिए शुद्ध पानी भी मिल रहा है।

क्रेडा विभाग के3 अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 538 नग पेयजल सोलर पंप की स्थापना की गई है। कोरिया जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पाराडोल, कपरिया एवं विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम बसखोहर के ग्रामीण सोलर ड्यूल पंप के जरिये भूमि में साग-सब्जी उत्पादन कर अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि क्रेडा विभाग की मदद से उनकी भूमि में सोलर ड्यूल पंप लगाया है।

क्रेडा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत जिले में पूर्व से उपलब्ध बोरवेल में सोलर ड्यूल पंप स्थापित किया जाता है, जिससे दिन के समय सौर विकिरणों की उपल्बधता होने पर बिना परिश्रम के पेय व अन्य परियोजनों हेतु जल की उपल्बधता हो जाती है।

इस व्यवस्था में सोलर पंप के साथ 5000-10000 लीटर की टंकी भी एक निश्चित ऊंचाई पर स्थापित की जाती है। जो निकट स्थापित 4 स्टैंड पोस्ट के नलों से जल निकासी हेतु अतिरिक्त व्यवस्था उपल्बध कराता है।
 
इस योजना की वजह से अब आश्रित महिलाओं को पानी के लिए दूर नहीं जाना पडता है। क्योंकि अब उन्हे पानी उनके निकट में ही सरलता से प्राप्त हो जाता है।

इसके साथ ही बाड़ी विकास को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। जल की उपलब्धता से ग्रामीणों द्वारा साग-सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादित साग-सब्जी के विक्रय से प्राप्त अतिरिक्त आमदनी से उन्हें घर-परिवार की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल रही है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook