जशपुरनगर : नगरीय क्षेत्रों में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड वाले ठेले तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश
जशपुरनगर, 19 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के सभी चैपाटी, बाजार एवं अन्य स्थल जहां चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड की विक्रय होती है, ऐसे अस्थायी ठेलों को तत्काल अनिवार्य रूप से बंद रखने के निर्देश दिये है। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा पूर्व में जारी आदेशों के अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि नगरीय क्षेत्रों में स्थित चैपाटी, फास्ट फूड, तथा अन्य खाद्य वस्तु के के लिए बिक्री के लिए अस्थायी ठेले आदि लगाये जाते हैं, उन्हें आगामी आदेश तक बंद रखा जाए। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है, जो विभिन्न देशों मे कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले चुकी है। सरकार द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाये जायें।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड -19) से बचाव एवं उपचार के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिक अधिकारियों को इस आशय का आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
Leave A Comment