सूरजपुर : कोरोना जागरूकता के लिए जिले से लेकर पंचायतों तक जागरुकता व हाथ धुलाई कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
सूरजपुर 19 मार्च : कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए वायरस से बचाव और एहतीयात बरतने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी एडवाजरी के अनुसार व कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देष पर जिला मुख्यालय में संचालित जिला कार्यालयों, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों, विकासखंड मुख्यालय के कार्यालयों, नगरीय निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित होने वाले सभी शासकीय कार्यालयों के कार्यालय प्रभारियों को अपने कार्यालय में कार्यरत् अधिकारी-कर्मचारी एवं कार्यो से आने वाले आमजनों को एतीहातन तौर पर सेनेटाईजर के माध्यम से हाथ धुलाई के उपरांतप्रवेष करने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव से संबंधित उपायों को दिनचर्या में शामिल करने के लिए जागरूक करने के निर्देष दिये गये हैं। जिसका परिपालन कराया जा रहा है। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय भवनों में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उक्त संबंध में कलेक्टर श्री सोनी ने जिले के सभी विकासखंड मुख्यालय के जनपद पंचायत सीईओ को अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायतों के सचिवों को हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित करने हेतुनिर्देषित किया है। उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर श्री वेदप्रकाष गुप्ता ने बताया है कि ग्राम पंचायत कमलपुर, पार्वतीपुर, बेलटिकरी, खरसुरा, छत्तरपुर, षिवनंदनपुर, कल्याणपुर सहित अन्य पंचायतों में पंचायत सचिवों के द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें कोरोना वायरस की फैली अफवाहों से डरने की जगह इसके बचाव के तरीकों को जानकर एहतीयातबरतनें का प्रषिक्षण दिया जा रहा है।


इसके अतिरिक्त जिला संयुक्त कार्यालय, जिला पंचायत एवं अन्य समस्त कार्यालयों में भी सेनेटाईजर के माध्यम से हाथ धुलाया जा रहा है साथ ही हाथ धोने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और कार्यालयों में प्रवेष करने वालों से अपील किया गया है कि हाथ धोने के बाद ही प्रवेष करें। इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रेमनगर श्री एम.एल.वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रेमनगरविकासखंड के ग्राम पंचायत कंचनपुर सहित अन्य पंचायतों में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेनेटाईजर का उपयोग करते हुए हाथ को अच्छी तरह से धोने की प्रक्रिया को बताते हुए हाथ धुलवाया गया। इसके साथ ही महिलाओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए संबंधित प्रषिक्षण दिया गया।
Leave A Comment