सूरजपुर : नोवेलकोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सक्रिय हुआ आबकारी अमला कतारबद्ध रूप से दुकानों के संचालन हेतु दिया गया दिषानिर्देष
सूरजपुर 19 मार्च : जिला प्रबंधक सी.एस.एम.सी.एल. सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार नोवेलकोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से बचाव हेतुआवष्यकदिषा-निर्देष जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि समस्त मदिरा दुकानों में भीड़ को एकत्र न होने दिया जाये। मदिरा उपभोक्ताओं द्वारा दुकान में कतार लगाकर ही मदिरा क्रय करेंगे। किसी भी स्थिति में मदिरा दुकान एवं काउंटर पर भीड़ एकत्र न होने दें।
मदिरा दुकानों के कर्मियों को स्पष्ट एवं आवष्यकनिर्देष जारी कर कहा गया है कि समस्त मदिरा दुकान में मदिरा विक्रय के पूर्व तथा विक्रय बंद होने के पश्चात् संपूर्ण दुकान को स्वच्छ किया जाये। दुकानों में साफ-सफाई किये जाने हेतु मुख्य विक्रयकर्ता, मल्टीपर्पस, वर्कर एवं गार्ड को आवष्यकनिर्देष दिया गया है ताकि इसका कडाई से पालन हो सके। उक्त संबंध में आबकारी उप निरीक्षकवृत्त-सूरजपुर, प्रतापपुर एवं रामानुजनगर को स्वयं मदिरा दुकानों का निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिष्चित करने का निर्देष दिया गया है।
Leave A Comment