कोरिया : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु मेडिकल दुकान संचालक एवं अनाज व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
कोरिया 19 मार्च : कलेक्टर ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु मेडिकल दुकान संचालक, अनाज व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों एवं ड्रग इन्सपेक्टर्स की बैठक लेकर उन्होंने शासन द्वारा जारी किये गये आदेशों से अवगत कराया। उन्होंने दुकान में आने वाले व्यक्तियों को हाथ धोने की व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
बैठक में कलेक्टर ने हैण्ड सेनिटाइजर एवं मास्क को आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल होने की जानकारी देते हुए दुकानों में उपलब्धता के संबंध में चर्चा की तथा दुकानों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसकी कालाबाजारी न करने के निर्देश दिये। उन्होंने ड्रग इन्सपेक्टर्स को नियमित रूप से दुकानों की जांच करने निर्देशित किया। इसी तरह कलेक्टर ने अनाज व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को दुकानों में अनावश्यक रूप से भीड़ इक्ट्ठा न होने देने तथा नियम विरूध्द भण्डारण नहीं करने कहा। शासन के निर्देशों का पालन न करने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम, मेडिकल दुकान संचालक, ड्रग इन्सपेक्टर एवं अनाज व्यापारी संघ के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment