ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए कोर कमेटी का गठन
जशपुरनगर  20 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में जशपुर जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतुु विभिन्न स्तरों पर कोर कमेटीध्टीम का गठन किया गया हैै। जिनमें जिला कोर कमेटी, विकासखंड स्तरीय कोर कमेटी, ग्राम स्तरीय सूचना प्रदाता कमेटी एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम शामिल है। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है, जो विभिन्न देशों मे कुछ ही हफ्तों में महामारी का रूप ले चुकी है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर  द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाये जायें। जिसके लिए सभी कमेटी के सदस्यों में उनके कार्यो का आबंटन कर उन्हे जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

12 सदस्यीय जिला कोर कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर श्री क्षीरसागर नेतृत्व एवं समन्वयन का कार्य करेंगे। इसी प्रकार कमेटी के अन्य सदस्य पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री एस. एल. बघेल (9425257002) एवं वनमण्डलाधिकारी जशपुर श्री कृष्ण जाधव को प्रवर्तन एवं निगरानी का कार्य सौंपा गया है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के एस मण्डावी (8319811991), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री वाहने (9424181619) जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन कुजूर (9425555343) एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय शर्मा (6268725026) को जन जागरूकता एवं निगरानी का जिम्मेदारी दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री आर एन पाण्डे (9826661129) को स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रंजीत टोप्पो (9406257639) एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री बी. पी. पैंकरा (9407770442) को सर्वेलेंस एवं स्वास्थ्य व्यवस्था का कार्य दिया गया है। सिविल सर्जन डाॅ. श्रीमती एफ. खाखा को चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जशपुर श्री दिलीप बुनकर (8319613271) को निगरानी एवं नियंत्रण का कार्य सौंपा गया है। जिला कोर कमेटी का कार्य जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान की निगरानी, लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता लाना एवं इससे जुड़ी जानकारी को  प्रवर्तन करना है। साथ ही अन्य राज्य एवं विदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव की पूरी जानकारी देना है। इसके साथ ही विकासखंड एवं विभिन्न स्तरों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के संबंध में होने वाली गतिविधियों की निगरानी, नियंत्रण एवं समन्वयन करना है।

इसी प्रकार सभी विकासख्ंाडो में गठित 9 सदस्यीय विकासखंड स्तरीय कोर कमेटी के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे, जो कमेटी के नेतृत्व एवं समन्वयन का कार्य करेंगे। एवं कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रर्वतन एवं निगरानी का कार्य अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेंगे। सर्वेलेंस, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की जिम्मेदारी खंड चिकित्सा अधिकारी की होगी। एवं जन जागरूकता निगरानी का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा विकासखंड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम का होगा। इनका कार्य विकासखंड में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की निगरानी, जागरूकता एवं प्रवर्तन करना है। साथ ही अन्य राज्य एवं विदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव की पूरी जानकारी देना है। इसके साथ ही विकासखंड एवं विभिन्न स्तरों पर कोरोना वायरस के  संक्रमण के रोकथाम के संबंध में होने वाली गतिविधियों की निगरानी, नियंत्रण एवं समन्वयन का कार्य करते हुए जिला स्तरीय कोर कमेटी को दैनिक रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है।

इसी तरह सभी ग्राम स्तर पर गठित 7 सदस्यीय ग्राम स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष सरपंच कमेटी के नेतृत्व एवं समन्वयन का कार्य करेगें। एवं कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रर्वतन एवं निगरानी का कार्य पटवारी एवं सचिव रोजगार सहायक करेंगे। सर्वेलेंस, एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का होगा। एवं जन जागरूकता निगरानी का कार्य समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समस्त मितानिन, एवं ग्राम कोटवार का होगा। इनका कार्य ग्राम स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की निगरानी, जागरूकता, प्रचार प्रसार एवं मुनादी करना है। साथ हीकोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों एवं संदिग्ध मरीजो की जानकारी विकासखंड स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल जानकारी प्रदाय करना सुनिश्चित कराना है। एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम में समस्त चिरायु दल सदस्य होगें। जिनका कार्य संदिग्ध मरीजों एवं उनके संपर्क में आये लोगों का कान्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार का कार्य करना होगा। साथ ही कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम जिला, विकासखंड स्तरीय कोर कमेटी टीम से परस्पर समन्वय स्थापित करना तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों एवं कार्य दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करना है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड -19) से बचाव एवं उपचार के संबंध में सभी अधिकारियों को इस आशय का आदेश जारी करते हुए इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook