कोरिया :जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को प्रदान की गई आर्थिक सहायता राशि
WITH TNI NEWS SERVICE INPUTS
कोरिया : जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बैकुण्ठपुर द्वारा दिनांक 22 जनवरी को जिले के भूतपूर्व सैनिक श्री बिकास मित्रा को समामेलित विशेष निधि से पुत्री विवाह हेतु आर्थिक अनुदान 51 हजार रू. की राशि प्रदान किया गया।
साथ ही 4 भूतपूर्व सैनिकों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहन हेतु ऐसे माता-पिता जिनका एकमात्र पुत्र अथवा पुत्री या सभी संतान सैन्य सेवा में होने पर सालाना मिलने वाली सम्मान निधि जिसे जंगी ईनाम कहा जाता है के तहत 5-5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिया गया।
Leave A Comment