जशपुरनगर : लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री लेने में नहीं होगी परेशानी, राशन दुकानें, मेडिकल और जनरल स्टोर नियमित रूप से खुलेंगे
जशपुरनगर, 20 मार्च : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने के लिए चैपाटी, बाजार एवं अन्य स्थल जहां चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड की बिक्री होती है, ऐसे ठेलों को तत्काल अनिवार्य रूप से बंद रखने के निर्देश दिये है। राशन दुकान, मेडिकल स्टोर और जनरल स्टोर सुचारू रूप से नियमित खुलेंगे, ताकि लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सके और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने लोगों से अपील कि है कि वेे किसी किस्म की अफवाहों पर भरोसा ना करें, और दुकानों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ करने से बचें।
Leave A Comment