ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु दुकान, गुमटी, ठेला, चैपाटी को समझाइश देकर कराया गया खाली
सूरजपुर 20 मार्च : राज्य शासन के आदेश एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में नोवेलकोरोना वायरस (कोविड -19) सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि से सभी नगरीय निकायों में लगायें जाने वाले ठेलो, चैपाटी एवम् ऐसे स्थान जहां भीड़ जमा होती है के संचालकों को विभागीय अधिकारियों के द्वारा समझाइस देते हुए खाली कराया जा रहा है। इसी क्रम में सूरजपुर के बाद नगर पंचायत बिश्रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत जयनगर, शिवनंदनपुर, सतपता, कुंजनगर आदि क्षेत्रों में नायब तहसीलदार पिलखा श्रीमति गरिमा ठाकुर के द्वारा राजस्व निरीक्षक षिवषंकर ठाकुर एवं नगर पंचायत विश्रामपुर की टीम को लेकर बस स्टैण्ड, चैपाटी, होटल, ठेले संचालको को समझाईस देकर बंद कराया गया वहां अनेक लोग इकटठे हो गये थे एवं भीड़ वाले स्थानों में लोगों को न जाने की अपील की गई साथ ही पांच व्यक्ति से ज्यादा इकटठा न होकर जिले में लागू की गई 144 धारा के निषेधाज्ञा का पालन करने की समझाईस देकर जागरूक किया गया। जिससे नोवेलकोरोना वायरस (कोविड -19) सुरक्षा एवं बचाव हो सके। शासन के आगामी आदेषउपरांत तक यथा संभव निर्देषों का पालन किया जायेगा। इस अवसर पर नगरीयप्रषासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook