ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : अपर कलेक्टर श्री मोटवानी ने दौरा कर कोरोना वायरस से बचाव संबंधित निर्देषों के पालन हेतु किया जागरूक
परिवहन कार्यालय में वाहन परिचालन, एसडीएम कार्यालय में रेलवे स्टेषनों व न.पा.प. में शहर के अंदर स्वच्छता व जागरूकता अभियान के लिए दिये निर्देष

सूरजपुर 20 मार्च : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषानुसार अपर कलेक्टर श्री एस.एन. मोटवानी के नेतृत्व में जिलाप्रषासन की टीम ने आज जिला परिवहन कार्यालय में पहुंचकर जिले के सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट संचालकों व चालकों की बैठक लेकर चर्चा की गई इस दौरान आवागमन व परिचालन के दौरान प्राथमिकता से स्वच्छता को बनाये रखने के साथ लोगों को उक्त वायरस से किसी भी तरह से भयभीत न होने की बाते कहने के साथ आवष्यक बचाव से संबंधित मानकों को अपनी दिनचर्या में शामील करने के लिए जागरूक किया गया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय में जिले के अंतर्गत आने वाले चारों रेलवे स्टेषनों के प्रभारियों को आहुत कर स्टेषन परिसर में नियमित सफाई के साथ भीड़ इकट्ठा न हो इस पर ध्यान देने के साथ संक्रमण के प्रभाव से बचाव की जानकारियों को लोगों के लिए निर्देष दिया गया। इसके अतिरिक्त यात्रियों के आने जाने के लिए कतारबद्ध तरीके से प्रवेष व निकासी में एक निष्चितदुरी बनाकर प्रवेष दिया जायेगा तथा प्रवेष के दौरान ही थर्मल स्केनर से जांच करने के साथ संबंधित यात्री के यात्रा से संबंधित जानकारी दर्ज करने को कहा गया है। 

इस दौरान पुलिस बल एवं चिकित्सा दल को आवष्यक्तानुसार मौजुद रहे इसे सुनिष्चित करने के लिए निर्देषित किया गया है। वहीं शहर के नगरपालिका कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सीएमओं एवं कर्मचारियों को वायरस से संबंधित जानकारी लोगों को देने के साथ इससे बचाव के उपायों को पालन कराना नगर के सभी ऐसे स्थान जहाॅ लोगो का आवागमन बने रहता है ऐसे स्थानों पर स्वच्छता से संबंधित तमाम कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के अलावा प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करने व दैनिक जरूरतो से संबंधित दुकानों पर कार्यरत् संचालक व कर्मचारियों को सुरक्षा उपायों को अपनाने को कहा गया है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook