जशपुरनगर : जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया होलीक्राॅस हाॅस्पिटल कुनकरी का निरीक्षण
जशपुरनगर, 20 मार्च : जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री रंजीत टोप्पो ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के ध्यान में रखते हुए कोरोना के संक्रमण एवं रोकथाम के होलीक्राॅस हाॅस्पिटल में निर्मित आइसोलेशन वार्ड का मुआयना किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हाॅली क्रास हाॅस्पिटल कुनकुरी में 4 बेड का आईशोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है। इन वार्डो में जल, भोजन, साफ-सफाई एवं डाॅक्टर की ड्यूटी इत्यादि व्यवस्था पूर्णतः दुरूस्त करने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा हाॅली क्रास हाॅस्पिटल कुनकुरी को दिये गये है। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में आवश्यक उपकरण तथा सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए हाॅस्पिटल में एमरजेंसी दवाई, पर्सनल प्रोटेक्सन इक्यूपमेंट आदि का पर्याप्त मात्रा में भण्डारित रखने के निर्देश दिए।

होलीक्राॅस हाॅस्पिटल कुनकुरी में कोरोना वायरस से सावधानी बरतने के लिये आवश्यक सभी तैयारियां कर ली गई है। होलीक्राॅस हाॅस्पिटल कुनकुरी में कार्यरत समस्त चिकित्सकों, स्टाफ, नर्स लैब तक्नीशियन, नर्सिग स्टूडेंट, वार्ड आया, एवं अन्य स्टाॅफ की टीम तैयार की गई है एवं इन्हें कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही इन्हें क्वारेंटाईन तथा आईशोलेशन की आवश्यकता से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है। साथ ही लोगो में कोरोना वायरस के संक्रमण के शंका समाधान के लिए जिला स्तर पर हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 9406257639, डाॅ. श्रीमती एफ. खाखा 8319634905, डाॅ. आर. एस. पैकरा 9424184272, जिला कार्यक्रम प्रबंधक 9977636110, जिला आर.एम.एन.सी.एच.ए. सलाहकार 9752398309, एवं जिला इपिडेमियोलाॅजिस्ट 9907539674, एवं डाटा मैनेजर 7999606203 के नंबर पर संपर्क कर जानकारी हासिल की जा सकती है।
इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर नोवल कोरोना वायरस के शंका समाधान के लिए - विकासखंड पत्थलगांव बीएमओ- 9424180229,विकासखंड फरसाबहार बीएमओ- 8105018189, विकासखंड बगीचा बीएमओ- 9424817327, विकासखंड कासंाबेल बीएमओ- 9424181900, विकासखंड कुनकुरी बीएमओ- 9424814238, विकासखंड दुलदुला बीएमओ- 9009914337, विकासखंड लोदाम - बीएमओ 2406056306, विकासखंड मनोरा बीएमओ- 9753843311, नंबर पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकता है।
इस अवसर पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें। आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही बितायें। इस अवसर पर डीपीएम श्री गनपत कुमार नायक, डाॅ. पुष्पेन्द्र सोनी,एवं श्री सतेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
Leave A Comment