कोरिया : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को किया निर्देशित
कोरिया 20 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित अपने चेम्बर में अधिकारियों की बैठक लेकर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु अधिकारियों को निर्देशित करते हुए राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों को नोवेल कोरोना वायरस के संबंध में जारी परिपत्रों का पालन सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए इसके प्रभावी रोकथाम हेतु सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कड़ी नजर रखने, बसों की साफ-सफाई रखने, सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, ऑटो, टैक्सी, एवं जीप में भीड़ ना होने देने एवं बसों में पर्याप्त दूरी पर यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों में स्थित क्लबों, ब्यूटी पार्लरों, स्पा, मसाज सेंटरों, साथ ही समस्त मॉल, चैपाटी, बाजार एवं अन्य स्थलों जहां चाट-पकौड़ी, फास्ट-फूड तथा अन्य खाद्य वस्तुएं के विक्रय हेतु अस्थायी ठेलों के रूप में लगाये जाते हैं, उन सभी को अग्रिम आदेश तक बंद कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पंजीयन कार्यालयों में भीड़ की स्थिति निर्मित होने पर आवश्यकता पड़ने पर बेरिकेडिंग करें तथा होमगार्ड भी तैनात करें। इसके साथ ही कलेक्टर ने शासन द्वारा जारी समस्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विदेश से आये व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने, शासकीय कार्यालयों में, बस एवं रेलवे स्टेशनों में हाथ धोने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment