नोवेल कोरोना वायरस: सभी जनपद सीईओ कोटवारों से ग्राम पंचायतों में मुनादी करायें -कलेक्टर
कलेक्टर ने दी मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी के व्यापारी संघ प्रतिनिधियों को समझाइश
कोरिया 20 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी पहुंचकर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु मेडिकल दुकान संचालक एवं विभिन्न व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों से अवगत कराया। उन्होंने दुकान में आने वाले व्यक्तियों को हाथ धोने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने के आग्रह किया। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर के आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल होने की जानकारी दी तथा दुकानों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए इसकी कालाबाजारी ना करने निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों को दुकानों में अनावश्यक रूप से भीड़ इक्कट्ठा ना होने देने तथा नियम विरुद्ध भंडारण नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन ना करने पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर तथा शासन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। आप सभी से अपेक्षा है कि इस समय में जिम्मेगार नागरिक होने का परिचय दें। व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से कहा कि हम सभी प्रशासन के साथ हैं। परिवहन की समस्या के कारण मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। किन्तु आगामी दो तीन दिनों में मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सकेगी। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों से कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखें। आईसोलेशन वार्ड तथा क्वारंटाइन सेंटर की जानकारी लेकर सभी प्रकार की सावधानियां बरतने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले के समस्त जनपद सीईओ को कोटवारों के माध्यम से मुनादी करने एवं रजिस्टर संधारित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने सभी अनुभागों में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम बनाकर भीड़भाड़ वाली जगहों में घूमघूमकर आमजनों को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु आवश्यक समझाइश देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर उपस्थित एसईसीएल के अधिकारियों को उन्होंने इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करने हेतु निर्देशित किया।
Leave A Comment