जिले में नगरीय अमला कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु आम लोगों को कर रहा जागरूक
नगर जरही में लोगों को समझाइश देकर किया गया जागरूक
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में नगर पंचायत जरही के अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। निकाय क्षेत्र में मुनादी के माध्यम से कोरोना वायरस के लक्षणो की जानकारी बताई जा रही है साथ ही किसी भी स्थान पर 5 लोगों से अधिक एकत्रित ना हो, एक दूसरे से हाथ ना मिलाए, कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर ही वार्तालाप करने की समझाइश दी जा रही है। नगर के बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानो पर पानी टैंकर, हैंड वाश सामग्री उपलब्ध कराया गया है। निकाय के कर्मचारियों की ड्यूटी उक्त स्थलों पर जागरुकता हेतु लगाई गई है, बसों से उतरने वाले प्रत्येक यात्रियों का हाथ धुलवाकर ही घर जाने दिया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य मे जरही के समस्त ठेला, चैपाटी, गुमटी, दुकानों को बंद करा दिया गया है, ब्यूटी पार्लर, स्पा, मसाज सेंटर को भी बंद कराया गया है तथा दूसरे प्रदेश अथवा बाहर जाकर आए हुए लोगों से संपर्क कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उनका परीक्षण कराया जा रहा है।
जिले का नगरीय प्रशासन अमला कोरोना से बचाव हेतु तमाम जद्दोजहद करने में लगा हुआ है इसी बीच आमजनों से अपील की गई है कि 15 से 20 दिन बताई गई जानकारियों का पालन करने पर इस वायरस के बढ़ते चेन पर ब्रेक लगाने पर बड़ी कामयाबी हासिल होगी। इस हेतु एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें। जागरूक रहे ओर जागरूक करें।
Leave A Comment