मास्क एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता हेतु जिले की टीम मेडिकल दुकानों में दे रही दबिश
निर्धारित कीमतों पर बेचने के दिए निर्देश, शिकायत पर की जाएगी कार्यवाही
सूरजपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बचाव के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार आवश्यक मात्रा में मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता को सुनिश्चित करने कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा सभी क्षेत्रों के लिए अलग - अलग टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा निरंतर मेडिकल दुकानों में दबिश देकर अवैध जमाखोरी की जांच करने और मास्क व सेनेटाइजर की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही आमजनों से निर्धारित मूल्य ही लिए जाएं इसके लिए मेडिकल दुकान संचालको को निर्देशित भी किया जा रहा है।
इसी के संबंध में एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा सूरजपुर एवं विश्रामपुर के सभी मेडिकल दुकानों में मास्क की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए मास्क को निर्धारित कीमत में उपलब्ध कराने कहा। कुछ मेडिकल दुकानों द्वारा मास्क को निर्धारित कीमत से अधिक कीमतों में बेचा जा रहा था जिसपर लगभग 143 मास्क जप्त कर उन पर कार्रवाई करते हुए सभ्य नागरिक बनने की समझाइश दी गई जिससे कोरोना वायरस से आसानी से बचा जा सके। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री वहेदुरहमान, तहसीलदार श्री नंदजी पांडे, नायब तहसीलदार अंकिता तिवारी, श्रीमती गरिमा ठाकुर,अमृता सिह श्री के सी जटवार सहित अन्य अधिकारियों के दल द्वारा दवाई दुकानों में जरूरत से संबंधित सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ दुकानों में आने जाने वाले आम जनों को जागरूक करने के लिए बचाव के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के रोकथाम बचाव के लिए आम लोगों, ठेला व्यवसायियों सहित अन्य लोगों को इस गंभीर संक्रमित रोग से बचने के लिए जागरूक रहने ,जागरूक करने, आदेशों का पालन करने के लिए अपील किया गया है।
Leave A Comment