कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर जिले के सभी रेलवे स्टेशन में हेल्पडेस्क किए गए स्थापित , स्वास्थ्य परीक्षण की भी है उचित व्यवस्था
सूरजपुर : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के सभी रेलवे स्टेशन सूरजपुर, विश्रामपुर, करंजी ,कमलपुर में अपर कलेक्टर श्री एस एन मोटवानी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा एवं निरीक्षण किया। जहां सभी रेलवे स्टेशन में डॉक्टरों की टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए यात्रियों का परीक्षण कर जानकारी ली जा रही है जिसके लिए स्वास्थ्य अमलों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिनके द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए यात्रियों को समझाइश देकर जागरूक किया जा रहा है।
निरीक्षण समय जब पैसेंजर ट्रेन आई तब लगभग 50 यात्री थे। उस समय डॉक्टरों की टीम ने माइक पर अनाउंस कर समझाइश दी। सभी रेलवे स्टेशनों में प्रवेश एवं बाहर आने जाने वालों को बताने के लिए हेल्पडेस्क स्थापित किया गया है जहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा उचित समझाइश देते हुए जागरूक एवं स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों, पर्यटन स्थल धार्मिक एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर कोरोना वायरस से सुरक्षा उपायों के होर्डिंग्स, पोस्टर एवं अपील के बोर्ड लगाए गए हैं।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से हरसंभव बचाव के लिए अस्पताल परिसर एवं सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर कोरोना वायरस के लक्षण एवं उसके बचाव के उपायों वाले होर्डिंग्स एवं पोस्टर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
Leave A Comment