ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने विडियोंकांफ्रेस के माध्यम से जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में सुराजी सैनिकों से किया संवाद
कहा 15 से 20 दिन एहतियातननिर्देषों का पालन, कोरोना से लड़ाई पर होगी जीत

सूरजपुर : आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा जिला कार्यालय में स्थापित किये गये संवाद सूरजपुर के अंतर्गत विडियोंकांफ्रेस के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों स्वच्छाग्राहियों, समूहों सदस्य, विकासखंडसमन्वयकों, कलस्टर समन्वयकों, एवं ग्राम सचिवों से बात की। कोरोना वायरस से बचाव सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी लेकर आवष्यकदिषा-निर्देष दिया है।
 
इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने सभी से कहा कि अभी तक जिले या आस-पास में कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित किसी भी तरह के मामले सामने नहीं आयें हैं इस कारण किसी भी तरह से इससे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है अपनी दिनचर्या में आवष्यक बचाव के उपायों को शामील कर इसके संक्रमण या प्रभाव से बचा जा सकता है। इसके अलावा हर पंचायत में उन्होंनेंपलायानपंजी को प्राथमिकता से दर्ज करने के संबंध में कहा है कि ऐसे लोग जो विदेषो या अन्य राज्यों में अलग-अलग कार्यो से रहकर वापस लौटे हैं तो इन लोगों को चिन्हित कर इनका विवरण दर्ज करते हुए इसकी जानकारी निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में देवें। वर्तमान में मास्क जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हुई है कि मास्क लगाकर अपने गांव या क्षेत्र में रहा जाये मास्क की जरूरत आवष्यक परिस्थितियों में यात्रा या परिवार के सदस्य को चिकित्सालय लाने ले जाने के दौरान बचाव के लिए उपयोग करें। उन्होनें हाट बाजारों में अनावष्यक रूप से भ्रमण करने की जगह अपने घर पर ही रहकर समय गुजारे, हाटबजारों में लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य अमला मौजूद रहेगा जो लोगो का परीक्षण व उपचार करेगा। दैनिक जरूरतों से संबंधित सामग्रियों का भण्डारण अनावष्यक रूप से न करें, यदि ज्यादा आवष्यक व मांग की जरूरत पड़ी तो जिले में संचालित सूरजपुर ट्रायबल मार्ट से घर पहुॅच सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। एहतियातन रूप से हमें सभी को जागरूक कर हाथ धुलाई से लेकर स्वच्छता के प्रति सजग रहकर अगर बीस दिनों तक एकसाथ पालन करें तो कोरोना वायरस से लड़ाई में जिले की जीत होगी। अगर किसी को ज्यादा खांसी, बुखार, सर्दी, सांस लेने में तकलीफ हो तो स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार से पहले निर्धारित दुरी बनाकर रहें जिससे आपसे कोई अन्य व्यक्ति प्रभावित न हो पायें। गांव या किसी भी तरह के पर्यटन स्थल, मंदिर, मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थानों पर किसी भी तरह से भीड़ इकटठा न हो इसके अलावा हर तरह के आयोजनों पर प्रषासन से अनुमति पष्चात ही कम से कम लोगों की उपस्थिति में आयोजन होगा। इसके अलावा सभी सोषलसाईटों पर प्रषासन का नियमित निगरानी चल रही है जिसमें गलत अफवाह को फैलाने वाले लोगो पर कानुनी कार्यवाही भी होगी। उन्होनें कहा कि एक सभ्य नागरिक के रूप में खुद जागरूक होकर लोगो को भी जागरूक करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook