ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 19 फरवरी 2021 तक आवेदन आमंत्रित

  द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 
कोरिया : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत् विद्यार्थी प्रवेश हेतु 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

विद्यार्थी आवेदन पत्र अध्ययनरत में जमा कर सकते हैं। पात्र छात्र एवं छात्राओं के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा 7 मार्च 2021 को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के समीप ओड़गी नाका के पास स्थित शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित किया जाएगा।

प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही आवश्यक अहर्ता में छात्र छत्तीसगढ़ राज्य में मान्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5वीं में नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा चैंथी की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, पालक की समस्त स्त्रोतो से वार्षिक आय रूपये 2.50 लाख से अधिक न हो।

निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिए। पालकों की सहमति एवं आयकर दाता न होने का प्रमाण-पत्र, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजनान्तर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook