कोरिया : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सुव्यवस्थित संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने छत्तीसगढ लोक सेवा आयोग द्वारा 14 फरवरी को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री ए एस पैकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने श्री पैकरा गोपनीय सामाग्री प्राप्त और जमा करने, परीक्षा केंद्रों के सतत निरीक्षण एवं परीक्षा केंद्र से संबंधित अन्य सुसंगत आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी है।
उल्लेखनीय है कि जिले में परीक्षा हेतु 8 केंद्र बनाये गये हैं। जिनमें शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, आदर्ष सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, सेंट जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर बैकुण्ठपुर एवं सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल रामपुर बैकुण्ठपुर शामिल हैं।
Leave A Comment