कोरिया : छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष हेतु अवसर व पूरक परीक्षा के लिए समय सारणी घोषित
कोरिया : छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष हेतु अवसर व पूरक परीक्षा के लिए समय सारणी घोषित कर दी गई है। घोषित समय सारणी के अनुसार परीक्षा 22 फरवरी से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी।
प्रथम वर्ष के लिए घोषित समय सारणी के अनुसार 22 फरवरी को बाल विकास और सीखना, 24 फरवरी को ज्ञान, षिक्षा क्रम व षिक्षण षास्त्र, 26 फरवरी को षैक्षिक तकनीकी, 1 मार्च को हिन्दी भाशा षिक्षण स्तर 1, 3 मार्च को अंग्रेजी भाशा प्रोफेसिएन्सी, 5 मार्च को गणित व गणित षिक्षण, 8 मार्च को पर्यावरण व पर्यावरण षिक्षण एवं 9 मार्च को षालेय संस्कृति, नेतृत्व एवं विकास विषय की परीक्षा होगी।
इसी तरह द्वितीय वर्ष के लिए घोषित समय सारणी के अनुसार 23 फरवरी को आधुनिक विष्व के संदर्भ में भारतीय षिक्षा, 25 फरवरी को सामाजिक, सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में संज्ञान एवं अधिगम, 27 फरवरी को विविधता, समावेषी षिक्षा और जेण्डर, 2 मार्च को हिन्दी षिक्षण स्तर 2, 4 मार्च को अंग्रेजी षिक्षण भाग 1 एवं संस्कृत षिक्षण भाग 2 तथा 6 मार्च को गणित षिक्षण, विज्ञान षिक्षण व सामाजिक विज्ञान षिक्षण विषय की परीक्षा होगी।
Leave A Comment