ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


शिक्षक पात्रता परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) के सुव्यवस्थित संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री ए एस पैकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
 
उन्होंने श्री पैकरा को गोपनीय सामाग्री प्राप्त और जमा करने, परीक्षा केंद्रों के सतत निरीक्षण एवं परीक्षा केंद्र से संबंधित अन्य सुसंगत आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी है।

उल्लेखनीय है कि जिले में परीक्षा हेतु 10 केंद्र बनाये गये हैं। जिनमें शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर, डाईट सलका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका, शासकीय पालिटेक्निक कालेज सलका, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़गी नाका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरवत एवं मार्गदर्शन संस्थान शिक्षा महाविद्यालय बैकुण्ठपुर शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook