कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने महाप्रबंधक को उद्यमियों के साथ बैठक करने के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
समय.सीमा की बैठक सम्पन्न
कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में समय.सीमा की बैठक गत मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार के महाप्रबंधक को जिले में उद्योग एवं व्यापार से जुड़े लोगों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये हैं।

इसके साथ ही किसानों को परंपरागत फसलों की कृषि के साथ ही मौसम के अनुकूल सब्जी उद्यानिकी एवं सगंध फसलों की कृषि हेतु प्रोत्साहित किये जाने की बात कही। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रोसेसिंग यूनिट व मार्केटिंग में हर संभव मदद की जायेगी।

बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि कृषि एवं उद्योग विकास से जिले में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कलेक्टर श्री राठौर ने जिला व्यापार व उद्योग कृषि उद्यानिकी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों को इस दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कोरिया जिला प्रवास के दौरान की गयी घोषणाओं पर प्रगति की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने गुरु घासी दास नेशनल पार्क में पर्यटन की दृष्टि से विकास करने के सुझाव लिए।
जिले में धान खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री राठौर ने जिला विपणन अधिकारी से कुल खरीदी उठाव एवं भुगतान की जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी विभागों से हितग्राहियों से फीडबैक लेने के संबंध में चर्चा की।
जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम गदबदी पहुंचकर हितग्राहियों से बातचीत कर फीडबैक लेने की जानकारी दी। साथ ही श्रम विभाग अधिकारी ने भी दूरभाष के माध्यम से हितग्राहियों से फीडबैक लिए जाने की जानकारी दी।
इसी तरह कलेक्टर श्री राठौर ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान पीडब्ल्यूडी से जिले में विभिन्न निर्माण कार्योंए हाट बाजार क्लीनिक योजनाए वन अधिकार पट्टा गोधन न्याय योजनाए मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार समस्त डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Comment