कोरिया: जिले के राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई 31 मार्च तक स्थगित
कोरिया 21 मार्च : राज्य शासन के द्वारा जारी परिपत्र के परिपालन में आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एहतियात के तौर पर जिले के समस्त राजस्व प्रकरणों की सुनवाई 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिन प्रकरणों में आगामी पेशी 31 मार्च तक निर्धारित है उनमें पेशी तारीख आगे बढ़ाते हुए 1 अप्रैल या उससे आगे की तिथि निर्धारित की जायेगी। साथ ही राजस्व न्यायालयों में प्राप्त होने वाले नये आवेदनों में पेशी तारीख 1 अप्रैल 2020 या उसके आगे की रखी जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
Leave A Comment