ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने अधिकारियों को शासन द्वारा जारी परिपत्रों के पालन सुनिश्चित करने किया निर्देशित

 नोवेल कोरोना वायरस:       

  कोरिया  कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्हें शासन द्वारा जारी परिपत्रों के पालन सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रामक होने तथा विश्व के विभिन्न देशों में कुछ ही दिनों में महामारी का रूप लेने की जानकारी देते हुए संदेही से सख्त दूर रहने की हिदायत दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से जिले में विदेशों से आये लोगों की जानकारी, उनके आइसोलेशन तथा चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड एवं क्यूरेंटाइन सेंटर की जानकारी लेते हुए मास्क सैनिटाइजर, दवाई की पर्याप्त उपलब्धता के बारे में पूछा तथा उनका रूटीन चेकअप करने को कहा। कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में स्थित क्लबों, ब्यूटी पार्लरों, स्पा, मसाज सेंटर, समस्त मॉल, चैपाटी, बाजार एवं अन्य स्थलों जहां चाट पकौड़ी, फास्ट फूड तथा अन्य खाद्य वस्तुओं के विक्रय हेतु अस्थायी ठेले लगाए जाते हैं, उनको बंद करने की जानकारी ली तथा जनजागरूकता हेतु माइक से अनाउंस कराने निर्देशित किया।
            सभी ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने हेतु सभी जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को बाहर से आये व्यक्तियों के सूचना इक्कठा करने पर भी ध्यान देने को कहा। सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को एस.डी.ओ.पी के साथ मंदिर समितियों से बात कर मेला, भण्डारा आदि के प्रतिबंध की जानकारी देने तथा मंदिरों में अनावश्यक भीड़ ना होने देने के निर्देश दिये तथा शासकीय भवनों को आरक्षित नहीं करने को कहा। उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, बिहान, नेहरू युवा केन्द्र आदि के वालंटियर्स द्वारा जनजागरूकता फैलाने हेतु संबंधित अधिकारी को कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आगामी आदेश तक स्कूल बंद रखने, परीक्षा स्थगित करने, परिवहन विभाग को अंतर्राज्यीय बसों के स्थगित होने, बसों की साफ सफाई, सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, ऑटो, टैक्सी एवं जीप में भीड़ ना होने देने तथा बसों में पर्याप्त दूरी बनाकर यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए। पीडीएस दुकानों में फोटो खींचकर राशन वितरण कराने, छात्रावास आश्रमों को आगामी आदेश तक बंद रखने सहित विभिन्न विभागों द्वारा जारी परिपत्रों का कड़ाई से पालन करने कहा।
         कलेक्टर कार्यालय में बनाये गए कंट्रोल रूम नंबर 07836-232330 तथा जिला चिकित्सालय के कंट्रोल रूम नंबर 07836-232800 को 24 घण्टे चालू रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने सभी अनुभागों तथा जनपद कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने कोरोना के संबंध में फेंक न्यूज से बचने तथा फारवर्ड करने के पहले उसे वेरीफाई कर लेने की बात कही। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook