ब्रेकिंग न्यूज़

 पेशी की तिथि टली, इस महीने होने वाली पेशी अगले महीने तक स्थगित
दुर्ग : विश्व व्याप्त “ कोरोना वासरस “ के चलते भारत सरकार तथा राज्य सरकार की एडवाईजरी के अनुसार दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में धमधा न्यायालय राजस्व में/दाण्डिक धारा 97, 98, 133 एवं 145 द.प्र.सं./ट्रस्ट/अपील/पंचायत एवं अन्य विविध मद के प्रकरणों की निम्नांकित तिथियों के प्रकरणों की सुनवाई टाल दी गई है। तदनुसार सूचना पत्र के माध्यम से पक्षकार/उनके अधिवक्ता को संसूचित किया गया है।

इस महीने होने वाली पेशी अगले महीने तक स्थगित कर दी गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook