ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले के अंदर ही महिला ग्राम संगठन निर्मित कर रहा फेस मास्क
कलेक्टर के निर्देष पर जिले के विभिन्न स्थानों में की जाएगी आपूर्ति

सूरजपुर : कोरोना वायरस के तीसरें स्तर पर कम्युनिटी इंफेक्षन के सबसे बडे़ खतरे में बाहरी संपर्क से बचाव करना अति महत्वपूर्ण हो गया है, ऐसे में जिले के अंदर ही आवष्यक सामानों की पूर्ति होना ऐसी स्थिति से लड़ने में एक कारगर उपाय है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जिले के महिला ग्राम संगठनों के माध्यम से फेस मास्क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका पूर्ति आवष्यक्ता अनुरूप कराई जायेगी। जिलाप्रषासनश्रम विभाग के द्वारा इस कार्य हेतुआवष्यकप्रषिक्षण देकर अपने निगरानी में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखा जा रहा है, कि निर्धारित किमतो से अधिक किमतों पर मास्क की बिक्री न की जायें।
बतातें चले कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में श्रम विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में उजाला महिला ग्राम संगठन के 20 असंगठित क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदाय कर आजीविका से जोड़ा गया था। आज कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु महिला संगठन के महिलाओं द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। आज तक लगभग 4250 फेस मास्क का निर्माण कर लिया गया है। जिन्हें जिला अस्पताल को मुहैया कराया जा रहा है जिसे आवष्यक्तानुसार व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook