ब्रेकिंग न्यूज़

 सार्वजनिक स्थानों में जाने से बचें, घर पर रहकर सुरक्षात्मक निर्देषों का करें पालन- कलेक्टर श्री दीपक सोनी
कोरोना संक्रमण पर सुरक्षा को लेकर बंद किये गये कुदरगढ़ मेले में दिखा प्रभाव, नहीं आ रहे श्रद्धालु
सूरजपुर : लोकआस्था की देवी मां कुदरगढ़ी धाम में स्थानीय और जिले से लगे हुए राज्य मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेष व झारखंड से भी श्रद्धालु सूरजपुर के विकासखंडओडगी में लाखों की संख्या में दर्षन करने पहुॅचते थे। यह मेला चैत्रनवरात्र के समय 09 दिनों तक चलता था जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम को ध्यान में रखते हुए भारत शासन, छत्तीसगढ़ शासन और फिर जिलाप्रषासन के द्वारा मेले को स्थगित किया गया है। मेला स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है, और कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर सभी ग्राम पंचायतों, पडोसी जिलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में भी होर्डिग्स, पाम्प्लेट व पोस्टर चस्पाकराकर एवं मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नवरात्र के अवसर पर लोगों से अपील की जा रही है, कि सुरक्षा की दृष्टि से घर पर ही समय व्यतीत करें और माता की पूजा घर पर ही रहकर करें साथ ही स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण होने के बाद मेला का भव्य आयोजन कराये जाने के लिए प्रषासन संकल्पबद्ध है। वहीं मेला स्थगित किये जाने के बाद कुदरगढ़ धाम में इसका असर दिखाई देने लगा है, और श्रद्धालु भी दर्षन को नहीं आ रहे हैं, इधर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने भी आमजनों से अपील कर किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने और घरों में रहकर सुरक्षा निर्देषों का पालन करने को कहा है।
 
अपील- वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुदरगढ़ देवी धाम में आम श्रद्वालुओं का प्रवेष आगामी कुछ समय तक के लिये हम लोगो ने प्रतिबंधित किया है मैं समस्त श्रद्धालुओं से अपील करना चाहूंगा कि वर्तमान में जो परिस्थितियां बन रही है उसमें शासन के द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करें अनावष्यक रूप से सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे, यथासंभव प्रयास करें कि अपने घरों में रहे और जो सुरक्षात्मक सुझाव दिये गए हैं उनका पालन करें। मैं कुदरगढ़ माता से सारी व्यवस्थाएं जल्द से ठीक हों इस आषय की प्रार्थना करता हूं।  - कलेक्टर श्री दीपक सोनी

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook