सार्वजनिक परिवहन, आॅटो, ई-रिक्षा भी संचालन किया गया प्रतिबंधित
सूरजपुर : कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए राज्य शासन के निर्देष पर परिवहन आयुक्त कार्यालय से जारी आदेष पर सभी यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित किया गया था। जिसके बाद जिला परिवहन अधिकारी श्री अतुल असैया से प्राप्त जानकारी अनुसार आयुक्त कार्यालय छत्तीसगढ़ से जारी तत्कालीक आदेष में समस्त सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, आॅटो, ई-रिक्षा को स्थगित किये जाने कहा गया है।
जिसका पालन करते हुए जिले के अंतर्गत संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, आॅटो, ई-रिक्षा पर प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा निरंतर फिल्ड पर जानकारी पहुॅचाई जा रही है, साथ ही पोस्टर, पाम्प्लेट चस्पा कर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त निजी वाहन आवष्यकता अनुरूप परिवहन कर सकते हैं हालांकि लोगो से यह अपील की गई है, कि अनावष्यक घर से न निकले और सुरक्षात्मक दिये गये निर्देषों का पालन करें।
Leave A Comment