जिला नोडल अधिकारियों के द्वारा नगरीय क्षेत्र एवं अन्य जगहों पर जाकर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में दी जा रही समझाईष
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के आदेशानुसार कोरोना वायरस (कोविड़-19) से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में धारा 144 के कड़ाई से पालन हेतु 22 मार्च 2020 को जिला सूरजपुर के नगर पालिका सूरजपुर एवं नगर पंचायत बिश्रामपुर के नगरीय क्षेत्रों में अपर कलेक्टर एस0 एन0 मोटवानी नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र, डिप्टी कलेक्टर श्री वहीदुर्ररहमान शाह सहायक नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री दीपक एक्का द्वारा दौरा किया गया।
दौरा प्रातः 8ः00 बजे से 10ः00 बजे तक पुलिस विभाग एवं नगरपालिका की टीम के साथ सूरजपुर नगर का दौरा किया गया। जिसमें यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी दुकानें बंद हो एवं आमजन बाहर नहीं निकले और न ही कहीं पर कोई भीड़ एकत्र हो। नगर में एक दो दुकाने आंशिक रूप से खुली पाई गई क्योंकि या उनके घर का मुख्य द्वार था पुलिस ने समझाईश देकर बंद कराया गया। दोपहर 3ः00 से 5ः00 बजे तक नगर सूरजपुर, ग्राम पचीरा, तिलसिंवा, शिवनंदनपुर, गोरखपुर एवं सिलफिली एवं नगर पंचायत जरही का दौरा किया गया जहां आमजनों को किसी भी प्रकार से एक जगह इकट्ठा नहीं करने अपने घरों में रहने तथा धारा 144 (1) के संबंध में समझाईश दिया गया। विश्रामपुर, जयनगर थाना में जाकर वहां के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वहां की स्थिति का जायजा लिया गया। नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष से भेंट कर वहां की जानकारी ली गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जरही द्वारा वर्तमान में नगर पंचायत जरही क्षेत्र में दूसरे जिलों एवं राज्यों से संदिग्ध व्यक्तियों की सूची का अवलोकन कराया गया। इनके घरों के बाहर पहचान हेतु विवरण सहित स्टिकर चस्पा कराया गया। जिसमें 21 मार्च 2020 को 8 संदिग्ध व्यक्ति (दूसरे राज्यों से लौटे) एवं 22 मार्च 2020 को 18 व्यक्तियों (दूसरे राज्यों एवं जिलों से लौटे) का यात्रा विवरण सहित नाम एवं पता दर्ज किया गया है। जिन्हें होम कोरोन्टाईन कर निगरानी में रखा गया है। आमजनों को बचाओ एवं रोकथाम हेतु जागरूक करने के लिए नगर पालिका अमला एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला लगाया गया। माईक एवं लाउडस्पीकर द्वारा आमजनों से अपील भी की गई।
Leave A Comment