जगह-जगह बंद की निगरानी कर रहा जिलाप्रषासन
निर्देषों के पालन को लेकर बरती जा रही सख्ती, कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रषासन प्रतिबद्ध
सू
रजपुर 24 मार्च 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के आदेषानुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं रोकथाम हेतु संपूर्ण सूरजपुर जिले में धारा 144 (1) के कड़ाई से पालन हेतु आज 23 मार्च 2020 को जिला सूरजपुर के रामानुजनगर एवं सूरजपुर नगर का पैदल भ्रमण किया गया।

दौरा सायं 06ः15-7ः00 बजे तक अपर कलेक्टर सूरजपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरजपुर द्वारा, प्रभारी तहसीलदार रामानुजनगर एवं थाना प्रभारी रामानुजनगर की उपस्थिति में रामानुजनगर का पैदल भ्रमण किया गया। मुख्य चौक पर चार पंाच दुकानें आंषिक रुप से खुली पायी गयीं। जिनमें रामानुजनगर चौक स्थित ज्ञान पुस्तक फोटोकाॅपी, कृषि परामर्ष केन्द्र व अभिमन्यू बर्तन भण्डार, बजरंग होटल, फल दुकानें, जिन्हे समझाईस देकर पूर्णतः बन्द कराया गया।
बजरंग होटल का सटर खुला हुआ था अंदर नास्ता कराने हेतुटेबल कुर्सियों की व्यवस्था नही थी पर अंदर नास्ते का सामान (आलूगुण्डा, कचौरी आदि) बना हुआ पाया गया। पुछताछ पर संचालक द्वारा पैकेट पार्सल किये जाने की बात बतायी गयी। जिसे तत्काल बंद कराते हेतु खाद्य पदार्थों के निर्माण एवं विक्रय नही करने हेतु समझाईस दी गयी।
बजरंग मेडिकल स्टोर के अंदर एवं बाहर काफी संख्या में आमजन खडे़ थे जिस पर संचालक को समझाया गया, मेडिकल स्टोर में एक-एक व्यक्ति हाथ को हाथ साबुन अथवा सेनेटाईजर से साफ कराकर ही अंदर आने दें एवं भीड़ इक्ट्ठा बिलकुल भी होने न दें। आमजनों को हाथ धुलवाकर मेडिकल स्टोर में जाने दिया गया। बजरंग मेडिकल स्टोर के संचालक से सेनेटाईजर एवं मास्क की जानकारी ली गयी परन्तु एक भी उपल्ब्ध नही पाया गया।
प्रभारी तहसीलदार रामानुजनगर एवं रामानुजनगर के पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को कलेक्टर के आदेष 23 मार्च 2020 की छायाप्रति देकर नवीन आदेष से अवगत कराया गया तथा अपर कलेक्टर सूरजपुर द्वारा आदेष को दुकान संचालकों को पढ़ कर सुनाया गया व इसके पालन हेेतु आमजन से भी अपील की। होटल, लाॅज में रुके हुए लोंगों पर विषेष ध्यान रखते हुए अब वर्तमान में आने वाले नये व्यक्तियों को निषेध करने निर्देषित किया गया।
सायं 7ः15 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सूरजपुर, तहसीलदार सूरजपुर, सीएमओ नगरपालिका सूरजपुर की संयुक्त टीम के साथ सूरजपुर नगर का पैदल भ्रमण कर आंषिक रुप से खुली दुकाने बंद करायीं गयी, मिल्क पार्लर संचालकों को नवीन समय से अगवत कराया गया। सड़को पर घुम रहे लोंगो एवं घर के बाहर बैठे परिवार,आमजनों व सड़को पर घुम रहे लोगों को घर में रहने निर्देष दिये गये।
पंचमंदिरवार्ड भैयाथान रोड के पास से लेकर संयुक्त जिला कार्यालय भवन तक के समस्तदुकानो को बंद कराया गया गलियों/चैराहों पर एकत्रित लोगों सड़कों के किनारे बैठे एवं घुम रहे लोगो को जागरुक करने के लिए फटकार लगाते हुए अपने घरों पर रहने की समझाईस दी गयी।
Leave A Comment