ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद अध्यक्ष ने ग्राम वासियों के साथ राहगीरों को मास्क बांटकर अनावश्यक रूप से घर से निकलने का किया आह्वान

 सुभाष गुप्ता 

 
सूरजपुर । जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने अपने गृहग्राम के साथ ही साथ रास्ते में जरूरतमंद राहगीरों को मुफ्त में मास्क बांटकर उन्हें अनावश्यक घर से ना निकलने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को इस बात की जानकारी दी कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से आपलोग निकले अन्यथा घर में ही रहना उचित है। घर से बाहर जाते समय मास्क के इस्तेमाल करने व घर लौटने पर हाथों को 20 सेकेंड तक धोने आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। इसके साथ ही लोगों से अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया। इसके पश्चात जनपद अध्यक्ष  ने सभी को धारा 144 का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि शासन ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए इस समस्या से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू किया है जिससे हम घर पर ही रहकर स्वयं और अपने पूरे परिवार के साथ समाज को सुरक्षित रख सके।
 
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook