उचित मूल्य दुकानों में खाघ सामग्री का भंडारण 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से कराए
जशपुरनगर 25 मार्च 2020/कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना के संक्रमण के प्रबंधक के अन्तर्गत निर्णय लिया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अन्त्योदय, प्राथमिक, निशक्तजन ,एकल निराश्रित एवं अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को माह अप्रैल और मई 2020 के लिए राशनकार्ड में आबंटन जारी कर एक मुश्त भंडार कर वितरण अप्रैल माह में किया जाएगा। राज्य शासन ने भी आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कोरोना महामारी के प्रबंधन की आवश्यकता को देखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्रदाय की जाने वाली वस्तुओं लोडिंग अनलोडिंग व वितरण को आवश्यक सेवा घोषित किया है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने खाघ अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करते हुए पर्याप्त मात्रा में श्रमिक, कर्मचारी उपलब्ध कराकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाघ भंडार जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में 31 मार्च 2020 तक कराना सुनिश्चित करें । साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उपरोक्त कार्य में लगे श्रमिक एवं कर्मचारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सामाग्री मास्क, सेनेटाइजर, दस्ताने का उपयोग में लाए एवं उनके बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनी रहें।
Leave A Comment