अन्य राज्य से आने वाले लोगों की निगरानी रखने के लिए लगाई गई है कर्मचारियों की ड्यूटी
जशपुरनगर 25 मार्च 2020/कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों को निरंतर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला एवं पुरुष की ड्यूटी अन्य राज्य से आने वालों लागों की निगरानी में लगाई गई है। जिससे वे अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम की जानकारी दे सके एवं उन्हें 14 दिन तक घर पर ही विशेष निगरानी में उनका देखभाल किया जा सकें। जिले के समस्त पंचायत सचिव को जिले में अन्य राज्य से आने वाले ग्रामीणों का देखभाल एवं घर पर ही उनका विशेष निगरानी रखने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment