प्रशासन ने की राशन सामग्री घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था
बलरामपुर 25 मार्च 2020/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जानकारी दी है कि लोग दैनिक सामग्रियों के क्रय के लिए दुकानों में अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के पहल पर एन.आर.एल.एम. के महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित बिहन मार्ट के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा दी जाएगी ।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रशासन द्वारा विकासखण्ड स्तर पर बलरामपुर हेतु 9074623985, रामानुजगंज के लिए 7987994715, वाड्रफनगर के लिए 7067019162, राजपुर के लिए 7007993536, शंकरगढ़ के लिए 9009841162, कुमसी के लिए 7987906016 नम्बर जारी कर जानकारी दी है कि वे इन नंबरों पर सम्पर्क कर जरूरत के समान मंगवा सकते है।
Leave A Comment