ब्रेकिंग न्यूज़

समस्त शासकीय चिकित्सालयों में ओपीडी एवं आई.पी.डी. संचालन हेतु दिशा-निर्देश जारी

       कोरिया 25 मार्च 2020/ विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना वायरस के संकमण को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर से जारी अधिसूचना के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए स्वास्थ्य सेवायें के संचालक द्वारा समस्त चिकित्सालयों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किये गये हैं। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेषों का कड़ाई से पालन सुनिष्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है।

विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश में चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को नियमित परीक्षण हेतु आने से मना किये जाने अथवा दूरभाष से संपर्क किये जाने हेतु सलाह देने, कफ में आने वाले सर्दी, खांसी, फ्लू के मरीजों हेतु पृथक से ओ.पी.डी. की व्यवस्था सुनिश्चित करने, वृद्धजनों एवं बच्चों की ओपीडी की व्यवस्था सामान्य सर्दी, खांसी, फ्लू इत्यादि के ओपीडी से थोड़ी दूरी पर रखने के लिए कहा गया है।
इसी प्रकार इंडोर अथवा आई.पी.डी के तहत नॉन एसेंशियल इलेक्टिव सर्जरी को टालने, समस्त चिकित्सालयों में कुछ बिस्तरों को गाइडलाईन के अनुरूप आईसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित करने, चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों के साथ परिजनों की संख्या को कम (अधिकतम 1) किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह दिशा-निर्देश चिकित्सालयों में आने वाली आम जनता व मरीजों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से जारी किए गए हैं। आपात चिकित्सा की व्यवस्था पूर्वानुसार सुनिश्चित किये जाने एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों तहत सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook