बेघर लोगों के भोजन एवं आश्रय के लिए विशेष पहल
- वालंटियर से भी आगे आने की अपील
दुर्ग 25 मार्च 2020/ जिले के बेघर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने विशेष पहल जिला प्रशासन ने की है। इसके अंतर्गत ऐसे बेघर लोगों के चिन्हांकन कर उन्हें आश्रय में रखने और दो टाइम के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। सभी नगरीय निकायों में इनका चिन्हांकन जारी है।
नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्रान्तर्गत बेघर, भिखारियों एवं जिनके पास ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है ऐसे लोगों को नगर पालिका निगम भिलाई द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रियदर्शनी परिसर स्थित रैन बसेरा में 50, नेहरू भवन रैन बसेरा में 9 , वैषाली नगर कार्यालय रैन बसेरा मेें 6 आमोद भवन रैन बसेरा में 11 इस तरह कुल 76 लोगों को ठहराया गया है। उक्त भवनों में ठहरे हुए 76 व्यक्तियों को सिन्धी युवा मंडल वैषाली नगर द्वारा निःशुल्क दो बार भोजन देने की व्यवस्था की गई है। ठहरे हुए व्यक्तियों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से श्री दिलीप सिंह, होटल वत्स के संचालक द्वारा हैण्डवास, साबून, माॅस्क की व्यवस्था की गई है और आगे भी निरंतर व्यवस्था करने की बात कही गई है। नगर पालिका निगम भिलाई क्षेत्रान्तर्गत छूटे हुए बेघर, भिखारियों एवं जिनके पास ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है ऐसे व्यक्तियों का सर्वे पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा किया जा रहा है। यदि किसी भी नागरिकध्व्यक्ति को ऐसे व्यक्ति मिलता है तो श्री अजय शुक्ला प्रभारी अधिकारी, नगर पालिक निगम भिलाई के मो. नम्बर 93035-21947 में सुचित किया जा सकता है। शहरी क्षेत्रों में कई स्थान जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड इत्यादि पर कुछ आवासहीन परिवार निवासरत होते हैं। उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाॅक डाउन के निर्देश जारी किए गए है, इसके परिप्रेक्ष्य में आवश्यक हो गया है कि इन परिवारों को प्रतिदिन भोजन उपलब्धता के संबंध में विशेष निगरानी रखी जाए। अतः निर्देशित किया गया है कि निकाय द्वारा इस प्रकार के स्थानों का चिन्हांकन किया जाए। शहरों में कई सामाजिक/गैर सामाजिक संगठनों द्वारा इस संबंध में मदद उपलब्ध कराने बाबत लगातार संपर्क किया जा रहा है। किस क्षेत्र में किस संगठन द्वारा कार्य किया जाएगा, इस बाबत् क्षेत्र का आबंटन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाने निर्देशित किया गया है, जिसके संपर्क नंबर का व्यापक प्रचार किया जा रहा है। जिन संगठनों द्वारा यह कार्य किया जाएगा, उनके सदस्यों एवं वाहनों को परिचय पत्र नोडल अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। यदि किसी स्थान पर अत्यधिक भीड़ लगने की संभावना है तो एनएसएन/एनसीसी/अन्य वालेन्टीयर को भीड़ नियंत्रण हेतु भी लगाया जा सकता है। इस कार्य में लगे सभी वालेन्टीयर संक्रमण के रोकथाम हेतु मास्क, सेनिटाईजर एवं सोसल डिस्टेंस निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। जो संगठन खाना खिलाने के इच्छुक है वे निगम आयुक्त से संपर्क कर सकते हैं। अन्य तरह से मदद करने के इच्छुक लोग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Leave A Comment