कलेक्टर ने कृषकों से की कृषि कार्य करते समय आवश्यक सावधानी बरतने की अपील
बलरामपुर 26 मार्च 2020/ जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित के दृष्टिगत नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु, एक साथ, एक स्थान पर समूहों में एकत्रित/उपस्थित होने परिणामस्वरूप उक्त बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम एवं नियंत्रित करने के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कृषकों द्वारा फसल कटाई एवं कृषि से संबंधित अन्य कार्य के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने दिशा-निर्देश जारी की है। उन्होंने कृषकों से फसल कटाई एवं अन्य कृषि कार्य जिसमें दो या दो अधिक व्यक्तियों/मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है, उन कार्यों को करते समय व्यक्तियों/मजदूरों के बीच कम से कम 1-2 मीटर की दूरी रखते हुए कटाई का कार्य करने एवं कार्य में आते-जाते समय निर्धारित दूरी बनाकर चलने, फसल कटाई के दौरान व्यक्तियों/मजदूरों द्वारा नाक, मुंह में कपड़ा, गमछा या मास्क लगाने तथा फसल कटाई के दौरान व्यक्तियों/मजदूरों के द्वारा समय-समय पर अपने हाथ साबुन व पानी से धोने की अपील की है।
Leave A Comment