ब्रेकिंग न्यूज़

दुकानों के बाहर मार्किंग पर स्वयं खड़े होकर कलेक्टर एवं एसपी कर रहे जन-जन को जागरूक

 सुभाष गुप्ता 

सोषल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से बचने का है एकमात्र उपाय-कलेक्टर श्री दीपक सोनी
सूरजपुर 26 मार्च 2020/ जिले में संपूर्ण लाॅकडाउन लागु होने के बाद जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा आधुनिक तकनीक के माध्यम से नियमित तौर पर दो दिन संवाद सूरजपुर कक्ष से जिले के विकासखंड मुख्यालय ग्रामपंचायतो में रहने वाले स्वच्छाग्राहियों, आमजनों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम सचिवों को लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित जागरूकता अभियान के साथ सहभागिता देने की कवायद सफल हुई है। इसके अलावा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले सभी तरह के आवष्यकजरूरतों से संबंधित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/दुकानों के संचालन समयावधि में करने के अलावा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सोषल डिस्टेंसिग को बनाये रखने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के साथ एसपी श्री राजेष कुकरेजा नियमित तौर पर भ्रमण कर आमजनों के बीच किसी भी तरह से अफवाहों से डरने की जगह सुरक्षित दिनचर्या का पालन और विषेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलने की समझाईष भी दी जा रही है।
ृ इसी क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सोनी व एसपी श्री राजेष कुकरेजा निरीक्षण पर प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा कर वापस आने के दौरान भैयाथान में मेडिकल व किराना दुकानों पर पहुॅचकरसोषल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए मार्किंग कराकर खुद मार्किंग में खड़े होकर समझाईष दी गई कि किस प्रकार एक दुसरे से दुरी बनाकर रखना हैं, इसके साथ ही मार्किंग में ही रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए सामान की खरीद कराने के लिए दुकानदारों को भी सख्तनिर्देष दिया गया है। इस दौरान उन्होनें उपभोक्ताओं को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में ही सावधानी और सतर्कता पूर्वक जब भीड़ कम हो समय निर्धारित कर अपनी आवश्यकताओं की सामग्री को खरीदने कहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook