ब्रेकिंग न्यूज़

मेस व कैटरिंग के सेवाओं हेतु निविदा तिथि में वृद्धि

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

-जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर द्वारा पुनः आवेदन आमंत्रण

सूरजपुर : जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर में आवासीय प्रशिक्षण संचालन के दौरान प्रशिक्षण हितग्राहियों को प्रशिक्षण अवधि में भोजन (दोपहर एवं रात्रिकालिन) एवं चाय-नाश्ते (सुबह एवं सायं) भोजन व्यवस्था के लिए मेस/कैटरिंग कार्य हेतु पंजीकृत फर्म से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। निर्धारित अवधि में न्यूनतम मापदण्ड अनुसार पर्याप्त निविदा प्राप्त नहीं होने की स्थिति में निविदा प्रपत्र विक्रय एवं जमा की अंतिम तिथि में वृद्धि किया गया है। जिसमें निविदा प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि 05 अगस्त (शाम 05ः00 बजे तक) , निविदा प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त (शाम 03ः00 बजे तक) तथा प्राप्त निविदायें खोलने की तिथि 13 अगस्त (शाम 04ः00 बजे) किया गया है। नियम, शर्ते व प्रपत्र का जिला कार्यालय जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सूरजपुर के कार्यालय दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला के वेबसाइड www.surajpur.gov.in में अवलोकन कर सकते है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook