ब्रेकिंग न्यूज़

संकटापन्न जरूरतमंद श्रमिकों एवं कर्मकारों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर बनाई गई समिति

  तत्काल किया जायेगा समस्याओं का निराकरण- कलेक्टर श्री दीपक सोनी

SUBHASH GUPTA

सुरजपुर 26 मार्च 2020/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक सोनी के द्वारा नोवेलकोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में संकटापन्न जरूरतमंद पंजीकृत श्रमिकों एवं कर्मकारों को आवष्यकतानुसार तत्कालिन सहायता प्रदान करने हेतुजिला हेल्पलाइन नंबर-9009998660 जारी किया गया हैं इसके साथ ही संकटापन्न जरूरतमंद श्रमिकों के प्रकरणों पर प्रकरणवार सहायता एवं आवष्कताओं का आंकलन करते हुए तत्काल अथवा 24 घंटे के भीतर निराकरण के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता मे समितिया गठित की गई है जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर को नोडल अधिकारी, अपर कलेक्टर सूरजपुर को सदस्य तथा श्रम पदाधिकारी सूरजपुर को सचिव नियुक्त किया गया हैं। समिति द्वारा जरूरतमंद श्रमिकों की सहायता एवं आवष्यकताओं का आंकलन करते हुए तत्काल अथवा 24 घंटे के भीतर निर्णय लेकर कार्यवाही की जायेगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook