ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : होली पर्व के मद्देनजर खाद्य दुकानों का औचक निरीक्षण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

No description available.


बेमेतरा : होली की त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सह अभिहीत अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम द्वारा जिला बेमेतरा के अंतर्गत किराना दुकान, मिठाई दुकान, ढाबा, गन्ना जूस सेंटर का आदि का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओ को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने का निर्देश दिया जा रहा है। गुरूदेव स्टोर्स बेमेतरा से मैदा फर्म महाजन किराना स्टोर्स बेरला से टाफी, फर्म दीपेश एण्ड कंम्पनी बेरला से मैदा व सुजी का, फर्म गुरूदेव किराना नवागढ़ से हल्दी पाउडर, नंदजी लाल किराना एण्ड जनरल स्टोर्स नवागढ़ से सोयाबीन खाद्य तेल का नमूना लिया गया।
No description available.

कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा, श्री राजू कुर्रे एवं श्री जितेन्द्र कुमार नेले की टीम द्वारा की जा रही है। जिले में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिसे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। अमानक खाद्य प्रदार्थो का निमार्ण/विक्रय/भण्डारण करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं/निर्माणकर्ताओं को सक्षम न्यायालय द्वारा जुर्माने से दण्डित किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook