कृषक सहायता केन्द्र स्थापित
टोल फ्री नम्बर से कृषक अपनी समस्याओं को करा सकते हैं अवगत
बलरामपुर 28 मार्च 2020/ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुए लॉक डाउन में जिले के किसानों की हो रही समस्या को देखते हुए कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में उप संचालक कृषि बलरामपुर द्वारा कृषक सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है। किसानों द्वारा टोल फ्री नम्बर 18002332663 एवं फोन नम्बर 07831-273072 पर सुबह 08 बजे से सायं 06 बजे तक कॉल कर सकते है। टोल फ्री नम्बर 18002332663 पर फोन करने पर कृषकों के किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। उक्त नम्बर पर कृषक फोन करके कृषि संबंधित समस्या एवं बीज, उर्वरक, कीटनाशक विक्रय केन्द्रों के न खुले होने तथा परिवहन में हो रही बाधा से संबंधित अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं। कृषक सहायता केन्द्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए सहायक संचालक कृषि श्री रौशन कुमार ओगरे को नोडल अधिकारी एवं श्री हिन्द कुमार भगत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं श्री जी.पी. खाण्डेकर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
Leave A Comment