जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों के लिए प्रषासन की व्यवस्था चाक-चैबंद प्रतापपुर के ग्राम पंचायत रेवटी, चन्दौरा, सिलौटा व खडगवांकलां में की गई व्यवस्था
सूरजपुर 30 मार्च 2020/कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन पर अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोनवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के रूकने के लिए प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रेवटी, चन्दौरा, सिलौटा, खड़गवांकलां के शासकीय भवनों में व्यवस्था की गई है। जिसमें नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जरूरतमंद व्यक्ति उक्त ग्राम के नोडल अधिकारी से संपर्क कर ग्राम में रूक सकते है जिसमें रेवटी ग्राम के नोडल अधिकारी श्री राधेष्याम तिर्की तहसीलदार प्रतापपुर मो.नंबर-9753649521 एवं सहायक कर्मचारी, अजित अग्रवाल, पटवारी, भेडिया मो0नंबर-9516256464, रामवहोरन, पटवारी, नरोला मो0नंबर-9340547457, बैकुण्ठ प्रसाद सचिव, रेवटी मो0नंबर-9617350446, कामता पटेल, सचिव, सोनडीहा मो0नंबर-9009953864 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन में 100 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं। चन्दौरा ग्राम के नोडल अधिकारी श्री राधेष्याम तिर्की है, तहसीलदार प्रतापपुर एवं सहायक कर्मचारी, सुशील पैकरा, पटवारी , चन्दौरा मो0नंबर-9669986479, कामेश्वर राजवाडे पटवारी, जजावल मो0नं0-9977568130, थानेश्वर प्रसाद, सचिव, चन्दौरा मो0नं0-9669148565 हरि कुशवाहा, सचिव , मायापुर मो0नं0-9009123412 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन चन्दौरा में 20 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं।
इसी प्रकार सिलौटा ग्राम के नोडल अधिकारी कु0 पूनम रष्मि तिग्गा, नायब तहसीलदार मो0 नंबर-7806022760 एवं सहायक कर्मचारी, कृष्णा सिंह, पटवारी, सेमराकला मो0नं0-9406100455, मो0 नसीर खान, पटवारी सोनपुर मो0नं0-9165915671, शिवबरन राम, सचिव, सौतार मो0नं0-7692876138, ओमप्रकाश जायसवाल, चन्द्रेली सचिव, मो0नं-9340793645 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन सिलौटा में 20 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं। खडगवांकलाॅ ग्राम की भी नोडल अधिकरी कु0 पूनम रष्मि तिग्गा हैं, नायब तहसीलदार एवं सहायक कर्मचारी मो० जरीफुल्ला खान, पटवारी, खडगवांकला मो0नं0-6264485006, सुमनधर दुबे, पटवारी, जगन्नाथपुर मो0नं0-9424389971, गोविन्द यादव, सचिव, खडगवांकला मो0न0 -7999636047, नरेन्द्र चक्रधारी, सचिव, पम्पापुर मो0नं0-9131620896 के द्वारा प्रा0 शाला भवन एवं माध्यमिक शाला भवन खडगवांकलाॅ में 20 लोगो के रूकने की व्यवस्था की गई हैं।
Leave A Comment