वेतन देयकों को 04 अप्रैल तक ई-कोष में अपलोड़ करने के निर्देश
बलरामपुर 31 मार्च 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि आहरण एवं संवितरण अधिकारियो द्वारा प्रतिमाह 25 तारीख तक वेतन देयक ई-कोष के माध्यम से अपलोड किया जाता है। प्रायः यह देखा गया है कि माह मार्च पेड इन अप्रैल 2020 का देयक अप्रैल में अपलोड किये जाते है। इसे देखते हुए सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियोे को साईबर टेजरी साफ्टवेयर में रिमोट लाॅग इन के माध्यम से देयक तैयार करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। कलेक्टर ने नाॅवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को देखते हुए जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को मार्च पेड इन अप्रैल का वेतन देयक चार अप्रैल तक ई-कोष में अपलोड़ करने के निर्देश दिये है। ताकि कोषालय अधिकारी द्वारा प्राप्त देयकों को परित कर तत्काल संबंधितों के खाते में जमा किया जा सकें। माह मार्च पेड इन अप्रैल का वेतन देयक का फाइनालाइज कर बी.टी.आर की काॅपी एवं वेतन देयक के मात्र फ्रन्ट कव्हर पेज को डी.डी.ओ.द्वारा हस्ताक्षर कर कोषालय के ई-मेल आई.डी पर में (केवल दो पेज को ही बी.टी.आर एवं फ्रन्ट कव्हर पेज) मेल करना होगा और मेल के विषय में डी.डी.ओ कोड नम्बर एवं वेतन माह मार्च 2020 लिखना अनिवार्य होगा।
Leave A Comment