ब्रेकिंग न्यूज़

नोवल कोरोना वायरसः फसल कटाई हेतु निर्देश जारी

       कोरिया 31 मार्च 2020/ जिले में लोक स्वास्थ्य एंव कल्याण के हित में दृष्टिगत नोवेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन की स्थिति के कारण एक साथ एक स्थान पर समूहों में एकत्रित/उपस्थित होना प्रतिबंधित है। चूंकी प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोगो का संपादन भी राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, जिस हेतु दावा भुगतान की गणना संभावित न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई प्रयोग के आधार पर प्राप्त वास्तविक उपज के आकड़ों के आधार पर किया जाता है।

कलेक्टर ने फसल कटाई में लगे लोगों को एहतियात बरतते हुए कटाई करने के लिए आग्रह किया है तथा संबंधित अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने फसल बीमा योजनांतर्गत फसल कटाई प्रयोग का संपादन निर्धारित शर्तो के अधीन किये जाने की अनुमति प्रदान की है। जिसके अनुसार फसल कटाई यथा संभव मशीन चलित उपकरणों से की जावें। हस्त चलित कटाई उपकरण कार्य में लेने पर उपकरणों को दिन में कम से कम 03 बार साबुन के पानी से किटाणु रहित करें। फसल कटाई में एक मजदूर सेे दूसरी मजदूर की निर्धारित दूरी ;ैवबपंस क्पेजंदबमपदहद्धका सख्ती से पालन किया जावे। कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह साफ करते रहें। कटाई करने वाले सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करेंै। खेत मे पर्याप्त मात्रा में पानी व साबुन की उपलब्धता रखे। थे्रसिंग कार्य के दौरान भी उपरोक्तानुसार ैवबपंस क्पेजंदबमपदहएमास्क का प्रयोग, खाने एवं पानी पीने के बर्तनों का प्रयोग आदि सभी सावधानियों का पूर्ण गम्भीरता से पालन करें।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook