ब्रेकिंग न्यूज़

महिला स्व-सहायता समुह द्वारा बनाये जा रहे मास्क

कलेक्टर ने किया अवलोकन

बेमेतरा 01 अप्रैल 2020:-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बेमेतरा के निकटवर्ती ग्राम बीजाभाट का दौैरा कर महिला स्व-सहायता समुह द्वारा बनाये जा रहे मास्क का अवलोकन किया और उनके कार्याें की सराहना की। आज पूरी दूनिया कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का चुनौती के रुप मे सामना कर रही है। ऐसे समय मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। समुह की बहनो द्वारा तैयार किया जा रहा मास्क जिले मे ही उपयोग किया जायेगा। इससे महिला स्व-सहायता समुह की आमदनी मे इजाफा होगा। अवलोकन के दौरान पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव, एएसपी विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा, जनपद पंचायत के सीईओ सीपी मनहर सतनाम महिला स्व-सहायता समुह श्रीमती रेखा मारकण्डे, सचिव श्रीमती रनिया बन्जारे, सरपंच-बीजाभाट श्रीमती पुसैया कुर्रे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती करुणा यादव उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook